
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार में पिछले सप्ताह कमी देखी गई है। वहीं मौत के प्रतिशत में भी गिरावट दर्ज की गई है। कोरोना संक्रमण के थमने की स्थिति के मद्देनजर जिला प्रशासन अब रविवार को भी बाजार खोलने पर विचार कर रहा है। ज्ञातव्य है कि प्रदेश के कई जिलों में बाजार अनलॉक हो रहे हैं।
ज्ञातव्य है कि छत्तीसगढ़ में नई गाइडलाइन में रविवार को भी सरकार अनलॉक करने का फैसला ले सकती है। इसके अलावा मॉल, जिम, रेस्टोरेंट खोलने को भी मंजूरी मिल सकती है।
पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 600 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है और 17 लोगों की उपचार के दौरान मौत हुई है। वहीं होम आइसोलेशन से एक दिन में एक हजार 493 मरीज कोरोना को मात देकर उपचार से स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे हैं।