अन्यस्लाइडर

24 फरवरी 2022: आर्थिक दृष्टि से ऐसा रहेगा दिन, इन लोगों की खुलेगी किस्मत!

मेष- निजी मामलों में व्यस्तता रह सकी है. व्यापार में समय बढ़ाएं. फोकस और प्रबंधन रखेंगे. आर्थिक मामले सामान्य रहेंगे. सजगता से कार्य करेंगे. विरोध विवाद टालें. पेशेवर बने रहें.

वृष- साझीदारी में सफल रहेंगे. नेतृत्व के प्रयास फलेंगे. वाणिज्यिक मामलों में तेजी करेंगे. सभी से सामंजस्य बढे़गा. अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे. जिम्मेदारी अनुभव करेंगे. स्थायित्व को बल मिलेगा.

मिथुन- कारोबार सामान्य बना रहेगा. नियम रखेंगे. अनुशासन पर ध्यान देंगे. रुटीन संवारेंगे. सतर्कता से आगे बढ़ेंगे. उधार के लेनदेन से बचें. कामकाजी प्रयास गति लेंगे. अवसर भुनाएंगे. लोभ में न आएं.

कर्क- सभी क्षेत्रों में प्रभावी रहेंगे. श्रेष्ठ कार्यां को गति देंगे. जगह बनाए रखेंगे. आर्थिक प्रयासों में प्रभावी रहेंगे. पेशेवरता को बल मिलेगा. लाभ पर फोकस रह़ेगा. जीत का भाव बढ़ेगा.

सिंह – आर्थिक मामले सहज रहेंगे. जोखिम कार्यां से बचें. कार्यगति बेहतर रहेगी. धन संपत्ति के मामले पक्ष में बनेंगे.ं उचित जगह बनाए रखने में सफल होंगे. बड़प्पन से काम लेंगे.

कन्या- लाभ प्रतिशत संवरेगा. करियर कारोबार उम्मीद से अच्छा रहेगा. महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है. परस्पर सहयोग बढ़ाएंगे. व्यापार वृद्धि बनी रहेगी. पेशेवर यात्रा बढे़गी. देरी से बचें.

तुला- कार्य व्यापार में लार्भाजन बढ़त पर रहेगा. योजनाओं में गति आएगी. कारोबारी हित सधेंगे. मूल्यवान भेंट मिल सकती है. उपलब्धियों से उत्साहित रहेंगे. संपत्ति के मामले बनेंगे. प्रस्ताव मिलेंगे.

वृश्चिक- कामकाज उम्मीद से अच्छा रहेगा. रचनाशीलता बढ़ेगी. इच्छित परिणाम बनेंगे. वाणिज्यिक कार्य संवरेंगे. यात्रा संभव है. लाभ बढ़त पर रहेगा. सफलता प्रतिशत बढ़ेगा.

धनु- तैयारी के साथ प्रयास बढ़ाएं. कामकाजी विस्तार की संभावना है. पेशेवर रिश्तों को बल मिलेगा. लंबित विषयों धैर्य बढ़ाएं. दूर देश के मामले बनेंगे. बात मजबूती से रखेंगे. पेशेवर लाभ में रहेंगे.

मकर- उद्योग व्यवसाय में अच्छा करेंगे. सभी प्रभावित रहेंगे. उत्साह से जुटे रहें. विभिन्न कार्य बनेंगे. पद प्रतिष्ठा को बल मिलेगा. निर्णय ले सकते हैं. योजनाएं गति लेंगी. धनवृद्धि रहेगी.

कुंभ- करियर कारोबार के लिए प्रभावी समय है. लक्ष्य पर ध्यान दें. नियमों का सम्मान रखें. अवसर भुनाएंगे. अधिकारी वर्ग सहयोगी रहेगा. उल्लेखनीय प्रयास बनेंगे. बड़ा सोचें.

मीन- अनुकूलन बना रहेगा. करियर कारोबार में बेहतर परिणाम बनेंगे. लाभ बढ़ेगा. सभी सहयोग करेंगे. कामकाज के अवसर बढ़ेंगे. पेशेवरता रखेंगे. आर्थिक हित सधेंगे. प्रतिस्पर्धा में सफल होंगे.

Back to top button