यूथवायरल

Honor Play भारत में लॉन्च, आज शाम से इस वेबसाइट पर शुरू होगी बिक्री

हुवई ने Honor Play स्मार्टफोन भारत में आज लॉन्च कर दिया। इस फोन के सेल आज शाम 4 बजे से अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर होगी। इस फोन में 6.3 इंच की फुल एचडी एलसीडी स्क्रीन है। फोन में 970 किरिन चिपसेट और नई टेक्नोलॉजी जीपीयू टर्बो है। कंपनी ने इस फोन को पहले चीन में लॉन्च किया था। फोन में एआई गेमिंग अपडेट मिलेगा। इसमें 4D गेमिंग और 3D गेमिंग ऑडियो है। इस फोन की सेल आज शाम 4 बजे से अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर शुरू होगी।

Honor Play में डुअल रियर कैमरा है। इसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। सामने फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए है। इसमें 3750 एमएएच की बैटरी है। कंपनी ने फोन की कीमत 19,999 रुपए रखी है। Honor Play में रैम के 4जीबी और 6 जीबी के विकल्प हैं। इस फोन में इंटरनल मेमोरी 64 जीबी है। मेमोरी को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Honor Play में डुअल हाइब्रिड सिम स्लॉट है।

यहाँ भी देखे : हाईकोर्ट ने आखिर क्यों मानी 19 साल के BOYFRIEND की अपील, लडक़ी के साथ दो साल रहेगा बिना शादी के…. फिर…

Back to top button
close