Breaking Newsदेश -विदेशसियासतस्लाइडर

BREAKING: कांग्रेस की सोशल मीडिया की संयोजक दिव्या स्पंदना ने दिया इस्तीफा: सूत्र

नई दिल्ली। कांग्रेस के सोशल मीडिया सेल की संयोजक दिव्या स्पंदना ने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि दिव्या को अब पार्टी में इस पद की बजाय किसी और महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। हालांकि अभी तक पार्टी से दिव्या के इस्तीफे की खबर को पुष्ट नहीं किया है। इसकी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। दिव्या दक्षिण भारत की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।



दिव्या स्पंदना सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। इस वजह से कई बार उन्हें मुसीबत का सामना भी करना पड़ा है। कुछ दिनों पहले उन्होंने एक ट्वीट किया था, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखी थी। इस मामले में लखनऊ में उनके खिलाफ अधिवक्ता सैय्यद रिजवान अहमद की तहरीर पर देशद्रोह और आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि हो सकता है उन्होंने इसी के चलते इस्तीफा दिया होगा।

यह भी देखें : मां को मिले सरकारी फोन से प्रिसिंपल का चालक छात्राओं को दिखा रहा था अश्लील वीडियो! पालक भड़के, जड़ा ताला, पुलिस में शिकायत 

Back to top button
close