टेक्नोलॉजीदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

अब आपकी व्हाट्सएप चैट नए लुक में आएगी नजर… कंपनी ने किए इंटरफेस में बदलाव…

नई दिल्ली: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप धीरे-धीरे अपने लुक में परिवर्तन कर रहा है। कुछ दिन पहले नोटिफिकेशन ढ्ढ का कलर बदलने के बाद अब व्हाट्सएप ने अपने एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए यूजर इंटरफेस में कुछ बदलाव किए हैं। बीटा टेस्टिंग कर रहे एंड्रॉइड यूजर्स को अब व्हाट्सएप चैट नए रूप में दिखाई देगी।

कंपनी ने चैट लिस्ट में से हर चैट को बिभाजित करने वाली लाइन हटा दी है। व्हाट्सएप की रिपोर्ट के मुताबिक, यह एक बहुत छोटा सा बदलाव है, जिससे ऐप के ओवरऑल लुक में कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। फिलहाल बीटा वर्जन के जरिए कंपनी इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है। व्हाट्सएप इस बदलाव को धीरे-धीरे बीटा यूजर्स के लिए भी जारी कर रहा है।

इसके अलावा व्हाट्सएप एक अन्य फीचर पर भी काम कर रहा है, जिससे आपकी पर्सनल चैट पहले से ज्यादा सुरक्षित हो जाएगी। रिपोर्ट की मानें तो चैट बैकअप के लिए भी एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन जारी करने जा रहा है। यह फीचर गूगल ड्राइव पर स्टोर यूजर्स के व्हाट्सएप चैट बैकअप को पासवर्ड से प्रोटेक्ट करने के लिए है। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म एंड्रॉइड और आईओएस दोनों के लिए इस फीचर को टेस्ट कर रहा है।

Back to top button
close