
बीजापुर: जिले के नक्सल प्रभावित इलाके ग्राम आदेड निवासी एक ग्रामीण बुधराम का नक्सलियों ने अपहरण कर अपने साथ ले जाकर बीती रात में उसकी हत्या कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोदकपाल थाना क्षेत्र के ग्राम आदेड निवासी बुधराम उम्र 38 वर्ष को नक्सलियों ने 11 जून की सुबह उसके घर से अपहरण कर लिया था। 12 जून को देर रात नक्सलियों द्वारा उसकी हत्या किए जाने जानकारी मिली है।
मोदकपाल थाना प्रभारी अमृत खलखो ने बताया कि वारदात की सूचना पुलिस को मिली है जिसकी तस्दीक करने पुलिस पार्टी रवाना की गई है पार्टी के लौटने के बाद ही विस्तृत जानकारी मिल पाएगी।