छत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

छत्तीसगढ़: डाकघरों में स्पीड पोस्ट करने कालेज छात्र-छात्राओं की मची होड़… सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां…

कोरबा। कालेज छात्रों के लिए अपना एसाइनमेंट जमा करने के लिए दी गई 5 अक्टूबर की समय सीमा खत्म होने से पहले इसे स्पीड पोस्ट के जरिये विश्वविद्यालय तक पहुंचाने की होड़ मची हुई है। कोरबा के कोसाबाड़ी स्थित मुय डाकघर में सुबह 9 बजे से ही कालेज छात्र या उनके अभिभावकों का एकत्र होने शुरू हो गया था।



सुबह करीब 11. 20 बजे डाकघर का दरवाजा खोला गया। भीड़ को देखकर ही अव्यवस्था और पुता इंतजाम का अंदाजा लगाया जा सकता है। डाकघर के स्थानीय से लेकर उच्च प्रबंधन के द्वारा भीड़ के मद्देनजर किये गए इंतजाम नाकाफ ी होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इसी तरह कटघोरा पोस्ट आफि स का भी यही हाल है। यहां पर आज अंतिम वर्ष के छात्र अपना फ ॉर्म जमा करने पंहुचे हुए थे लेकिन कुछ तो बिना मास्क के दिखे और सोशल डिस्टेंसिंग की नहीं दिखा लेकिन न यहाँ पर नगर पालिका के अधिकारी पंहुचे न प्रशासनिक अधिकारी।

जबकि यह पोस्ट आफिस ठीक कटघोरा थाना के सामने है लेकिन डाक विभाग के द्वारा सुरक्षा और व्यवस्था के लिए कोई सहयोग मांगा गया।

Back to top button
close