अवैध संबंध के चलते नेता को उतारा मौत के घाट… महिला के मित्रों ने सिर कुचलकर कर दी हत्या…

उज्जैन: रतलाम बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष समरथ चौहान की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों की पुलिस ने पहचान कर ली है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पुलिस को शक न हो इसलिए बसपा नेता की हत्या कर नशीला पदार्थ खाकर बड़नगर अस्पताल में भर्ती हो गए, जिसके चलते अब तक दोनों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि बीएसपी नेता समरथ चौहान का एक महिला के साथ अवैध संबंध था। समरथ चौहान से अवैध संबंध महिला के मित्रों को नागवार गुजरी और उन्होंने मृतक के सिर को पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ल ने बताया कि मृतक समरथ चौहान की मित्रता एक महिला से थी, जिससे वह अकसर बात किया करता था। वहीं इस बात की जानकारी महिला के दो मित्रोंं को लग गई। जानकारी मिलने के बाद दोनो युवकों ने महिला का व्हाट्सएप अपने फोन में चालू कर मृतक से बात करना शुरू कर दी। वही घटना की रात को दोनों युवकों ने बीएसपी नेता को मिलने के बहाने गांव के भैरव मंदिर बुलाया और पत्थर से सर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
घटना को अंजाम देने के बाद दोनो युवक नशीले पदार्थ का सेवन कर बड़नगर के निजी अस्पताल में भर्ती हो गए। सूचना मिलते ही बड़नगर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात कबूल की।
हत्या के एक दिन पहले से ही मृतक घर से गायब था। वहीं परिजनों ने अगली सुबह भाटपचलाना थाने पहुंच कर गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। अगले दिन दोपहर 2:30 बजे भाटपचलाना थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि अज्ञात व्यक्ति की लाश भेरू मंदिर के ओटले पर पड़ी है।