अन्य

डेली बुलेटिन: 11 जनवरी 2018

1) अंबेडकर अस्पताल में फिर सात बच्चों की मौत हंगामा
अंबेडकर अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। गुरूवार को भी अंबेडकर अस्पताल अंबेडकर अस्पताल के वार्ड नंबर एक आईसीयू में शिफ्ट करीब 7 बच्चों की मौत के बाद हंगामा मंच गया है।…Read More

2) विवेक ढांड बने रेरा अध्यक्षए अजय सिंह बने प्रदेश के नये मुख्य सचिव
छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्य सचिव रहे विवेक ढांड के रिटायरमेंट के बाद उन्हें छत्तीसगढ़ रियल इस्टेट अथारिटी रेरा के अध्यक्ष का प्रभार सौंपा गया है वहीं ढांड के बाद अब आईएएस अफ सर अजय सिंह का मुख्य सचिव बनाया जा रहा है। ढांड के बाद सिंह दूसरे ऐसे मुख्य सचिव होंगे जो मूलत: छत्तीसगढ़ के हैं।…Read More

3) कटोरा तालाब की दुकानों का आवंटन निरस्त
निगम आयुक्त रजत बंसल ने दुकान आवंटन में गडबडी और जनशिकायत को देखते हुए कटोरा तालाब की दुकानों का आवंटन निरस्त करते हुए जोन कमिश्नर को प्रचार.प्रसार के बाद दुकानें आवंटित करने के निर्देश दिये हैं। कोटरा तालाब चौपाटी में निगम द्वारा 20 दुकानों का निर्माण किया गया था।…Read More

4) मोहन भागवत के आगमन की तैयारियों में जुटे पदाधिकारी
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत 14 जनवरी को तीन दिवसीय छग प्रवास पर रायपुर आ रहे है। वे अपने दौरे के दौरान संघ के पदाधिकारियों की बैठक लेने के साथ कुछ कार्यक्रमों मेें शामिल होंगे। उनके आगमन को देखते हुए संघ के प्रदेश पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हुए है।…Read More

5) बस्तर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़कों का हाल-बेहाल
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मुख्य मार्गों से दूरस्थ गांवों को जोडने वाली दर्जनों सड़कों का हाल अधूरा है और अधिकांश सड़के आधे अधूरे निर्माण के साथ अपने पूर्ण होने की बांट जोह रही हैं। चाहे बस्तर के किसी विकासखंड का हाल हो सभी विकासख्ंडों में संपर्क सड़कों का निर्माण अधूरा है और जितनी दूर तक उन सड़कों का काम हुआ है वह भी अभी खस्ताहाल हो गया है।…Read More

6) कृषि विभाग का कारनामा, सूखी भूमि में बना डाला स्टापडेम
दक्षिण बस्तर के सुकमा जिला के अंतर्गत कृषि विभाग सुकमा की द्वारा सूखी भूमि में स्टाप डेम बनाकर अनोखा कारनामा किया है और विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार का एक नया अध्याय जोड़ दिया है। सुकमा जिले के अंतर्गत छिंदगढ़ विकासखंड के अमीरगढ़ ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम चालकीरास में गत वर्ष कृषि विभाग द्वारा एक स्टापडेम का निर्माण कराया गयाए इसकी लागत लाखों में थी।…Read More

7)कांग्रेसी जोन अध्यक्ष पर हमलाए पार्षदों ने घेरा थाना
कांग्रेस के जोन क्रमांक एक के अध्यक्ष अन्नूू साहू पर उन्ही के वार्ड के एक व्यक्ति ने हमला कर दिया है। इससे पहले भी वह अन्नू के साथ कई बार मारपीट कर चुका है। गुरूवार को हुए हमले के विरोध में सारे कांग्रेसी पार्षद एकजुट हो गए हैं। उन्होंने गुढिय़ारी थाने का घेराव कर दिया है उनका कहना है कि जब तक कार्यवाही नहीं होगी हम यही डटे रहेंगें।…Read More

8) मुख्यमंत्री की घोषणा आत्मसमर्पित नक्सलियों के लिए बनेंगे सौ मकानों की कॉलोनी
मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने राज्य के सुदूरवर्ती और अंतिम छोर के नक्सल प्रभावित विकासखंड और जिला मुख्यालय सुकमा में बस स्टैंड विस्तारीकरण के लिए चार करोड़ रूपए मंजूर करने की घोषणा की है। उन्होंने बीजापुर जिले के विकासखंड और तहसील मुख्यालय भोपालपट्नम में अंतर्राज्यीय बस स्टैंड निर्माण के लिए भी सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है।…Read More

9) शैडो कलेक्टर सर्वश्रेष्ठ तीन चयनित
छत्तीसगढ में गत 9 जनवरी को 27 जिलें में शैडो कलेक्टर युवाओं को बनाया गया था। इन 27 जिलों के शैडो कलेक्टरों के प्रदर्शन के आधार पर तीन युवाओं का चयन किया गया हैंं। जिसमें अभिषेक पांडे कवर्धाए रेशमा साहू धमतरी और संदीप द्विवेदी कांकेर को प्रथम तीन श्रेणीयों में रखा गया हैं। 12 जनवरी को युवा महोत्सव के अवसर पर इनका सम्मान किया जाएगा।…Read More

10) पशुओं की देखभाल सही नहीं तो होगी कड़ी कार्रवाई
पशुओं के मौतों को लेकर राज्य सरकार ने एक आदेश में कहा है कि यदि पशुओं की देखभाल सही तरीके से नहीं की गई तो कड़ी कार्रवाई होगी। राज्य शासन ने सभी 27 जिलों के जिलाधीश और एसपी को परिपत्र जारी किया गया है।…Read More

11) रेप प्रूफ अंडरवियर जीपीएस सिस्टम भी आरोपी का चेहरा भी होगा कैद
उत्तर प्रदेश के र्फरूखाबाद जिले के साधारण परिवार की सीनू कुमारी ने फर्रुखाबाद। यूपी की एक लड़की ने ऐसा अंडरवियर तैयार किया हैए जिससे बलात्कार की घटनाओं में कमी तो आएगी साथ ही आरोपी की भी पहचान हो पाएगी। पुलिस को भी इससे मदद मिलेगी।…Read More

12) महिला कॉन्स्टेबल ने पकड़ा चोर थानेदार ने छोड़ दिया
एक महिला पुलिस के घर में दो चोर घुस गए जिन्हे उस महिला कॉन्स्टेबल ने रंगे हाथो पकड़ कर उसे बालको पुलिस के हाथो सौप दिया थाण् लेकिन उसे गिरफ्तार करने की बजाय थानेदार ने छोड़ दियाण् जब यह बात उस महिला कॉन्स्टेबल को पता चली तो उन्होंने इसकी शिकायत जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से कर दी।…Read More

13) अखिलेश मेरे राजनीतिक दुश्मनए मौका मिला तो छोड़ुंगा नहीं अमर सिंह
दो बार दूध का जला हूं इसलिए सपा से मेरा अब दूर-दूर तक भी कोई संबंध नहीं रहेगा। रहा सवाल अखिलेश यादव का तो वो मेरे राजनीतिक दुश्मन हैं। मौका मिलेगा तो उन्हें छोड़ूंगा नहीं। ये कहना है राज्यसभा सदस्य और सपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव अमर सिंह का।…Read More

14) भाजपा आरएसएस के लोग हिन्दुत्व आतंकी सिद्धार मैया
आरएसएस और भाजपा पर दिए अपने बयान पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने सप्ष्टीकरण देते हुए कहा कि मैंने ये कहा था कि भाजपा और आरएसएस के लोग हिन्दुत्व आतंकवादी हैं। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने यह बात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा कर्नाटक सरकार को हिन्दू विरोधी बताने पर दिया है।…Read More

15) जो बेघर हैं क्या उनका कोई अस्तित्व ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा
आधार कार्ड को लेकर रोज ही कुछ न कुछ नया सुनने में आता हैण् अब देश की शीर्ष अदालत सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से सवाल पूछा है कि ऐसे बेघर लोग जिनके पास आधार कार्ड नहीं हैए क्या उनका कोई अस्तित्व ही नहीं है सुप्रीम कोर्ट ने यह सवाल बेघर लोगों के लिए रात में रैन बसेरा की उचित व्यवस्था के संबंध में सुनवाई के दौरान पूछा।…Read More

16) हजयात्रा में जीएसटी सुप्रीम कोर्ट ने माँगा सरकार से जबाव
हज यात्रा पर नौ फीसदी जीएसटी लगाए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकरा से जबाव मांगते हुए अपना पक्ष रखने को कहा है। कोर्ट में दाखिल याचिका में हज यात्रा को छूट देने की अपील की गई है। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने अटॉर्नी जनरल से जवाब देने को कहा है।…Read More

17)कैबिनेट का फैसला, छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता संशोधन विधेयक वापस
रायपुर। राज्य सरकार ने भू-राजस्व संहिता संशोधन विधेयक को वापस लेने का फैसला किया है। गुरुवार को मंत्रालय में हुई कैबिनेट की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया। नया भू-कानून लाने के बाद से सरकार को आदिवासियों के विरोध का सामना करना पड़ा रहा था।…Read More

 

Back to top button
close