छत्तीसगढ़

संविलियन तो लेकर रहेंगे, चाहे फिर करना पड़े आंदोलन, मोर्चा की बैठक में बनेगी रणनीति

रायपुर। शिक्षाकर्मियों के संविलियन को मुद्दा सुलझता नहीं दिख रहा है जिसके चलते अब एक बार फिर आंदोलन की भूमिका तैयार की जा रही है। संघ का कहना है कि आने वाले दिनों में होने वाली मोर्चा की बैठक में इस बात पर निर्णय लिया जाएगा कि आगे क्या करना है। शिक्षाकर्मियों की आने वाली रविवार या मंगलवार को संयुक्त बैठक हो सकती है। जिसमें वे निर्णय लेेंगे की सरकार पर किस तरह दबाव बनाना है। शिक्षाकर्मियों ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है। मूल्यांकन न करने के बारे में जो बाते सामने आ रही है वह सिर्फ कयास है अभी तक शिक्षाकर्मियों ने इसकी कोई घोषणा नहीं की है। शिक्षाकर्मियों का कहना है कि सब कुछ मोर्चा की बैठक में तय होगा कि आगे क्या करना है। संघ के वीरेन्द्र दुबे ने बताया कि हमें उम्मीद थी कि पांच मार्च तक मामला सुलझ जाएगा, क्योंकि यह तारीख भी सरकार ने ही दी थी, लेकिन शिक्षाकर्मियों को निराश हाथ लगी। उनका कहना है कि अभी कुछ और दिन इंतजार करेंगे और उसके बाद भी कोई सकारात्मक जबाव नहीं मिला तो मजबूरी में अपना अधिकार लेने फिर लड़ाई लडऩी होगी।

यह भी देखें – शिक्षाकर्मियों ने कहा…संविलियन देकर करो सम्मान…अच्छे प्रदेश की यही पहचान

Back to top button
close