देश -विदेशसियासतस्लाइडर

‘कमीशन में 40 प्रतिशत लूटने वाले सब कुछ नहीं कर सकते’, राहुल का PM मोदी पर पलटवार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस की चुनावी गारंटी को ‘रेवड़ी संस्कृति’ के रूप में आलोचना करने के बाद हमला बोला है. राहुल ने कहा कि एक सरकार जो कमीशन में 40 प्रतिशत लूटती है, ये सब कुछ नहीं कर सकती.

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि चुनाव में कांग्रेस की चुनावी गारंटी की ‘रेवड़ी संस्कृति’ के रूप में आलोचना की जाती है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए ये मुश्किल होगा. क्योंकि पार्टी तो 40 प्रतिशत कमिशन में भरोसा करती है.

राहुल ने कहा, ‘पीएम कहते हैं कि कांग्रेस द्वारा दी गई गारंटी को लागू नहीं किया जाएगा. दरअसल, उन्होंने जो कहा वह सही है. भाजपा के लिए ऐसा काम करना असंभव है जो 40% कमीशन लूटते हैं और वे इस तरह की गारंटी को लागू नहीं कर सकते हैं.’

कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव नजदीक हैं. आप (लोगों) को तय करना है कि किसकी सरकार बनेगी. एक बात याद रखें- पिछली बार आपने सरकार चुनी थी लेकिन बीजेपी ने विधायक खरीदकर आपकी सरकार चुरा ली. उन्होंने न केवल सरकार की चोरी की, बल्कि उसके बाद हर काम पर 40% कमीशन लिया.

राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक सरकार 40% कमीशन के लिए जानी जाती है और बेल्लारी भ्रष्टाचार का केंद्र है. इसलिए मैं चाहता हूं कि बेल्लारी में अब बदलाव दिखे. न केवल चुनावों में, बल्कि आपके जीवन में भी.

Back to top button
close