ट्रेंडिंगवायरल

VIDEO: धरना-प्रदर्शन करने जुटी लाखों की भीड़ ने पेश की अनोखी मिसाल… एंबुलेंस के लिए पलक झपकते ही दिया ऐसे रास्ता…

जरा कल्पना कीजिए भारत के किसी व्यस्त शहर के किसी भीड़भरे चौराहे की जहां से कोई एंबुलेंस सायरन बजाती हुई निकलने की कोशिश करती है तो ज्यादातर लोग उसे अनदेखा कर देते हैं वहीं सडक़ पर किसी एक्सीडेंट होने की स्थिति में लोग मदद के वजाय फोटो खींचने और वीडियो बनाने में आगे रहते हैं। ऐसे में हांगकांग का ये मामला एक मिसाल बन सकता है।

वैसे तो ट्रैफिक की आपाधापी सभी जगह होती है फर्क सिर्फ इतना है कि कहीं के लोग ट्रैफिक सेंस रखते हैं जिसका असर वहां की ट्रैफिक व्यवस्था पर भी पड़ता है। हांगकांग में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है।



हांगकांग में विवादित प्रत्यर्पण बिल को लेकर सडकों पर उतर आए थे और वहां लोग इस बिल को निलंबित करने की अपनी मांग को लेकर तीखा विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान वहां एक ऐसा मौका देखने को मिला जो लोगों को काफी कुछ सीखा गया, इस बारे में वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है।


WP-GROUP

मामला दरअसल ये है कि विवादित प्रत्यर्पण बिल को लेकर हांगकांग में बवाल चल रहा है इस बिल के विरोध में हांगकांग के हजारों लोगों का हूजूम सडक़ों पर उतर हुआ है और इसका विरोध कर रहा है, उनका ये विरोध खासा तीखा है और वो काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं, इस मुद्दे पर लोगों की एकता दिखाई दे रही है और वो इस मुद्दे पर झुकने को तैयार नहीं दिख रहे हैं।

तभी एक एंबुलेंस वहां से गुजरती है, मरीज की हालत और गंभीरता को देखते हुए हजारों लोगों की भीड़ काई की तरह फट जाती है और बगैर किसी रुकावट के लिए इतनी भीड़ अनुशासित तरीके से एंबुलेंस के लिए रास्ता बना देती है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी देखें : 

रात में टहल रही थी दो सगी बहनें…एक महिला ने दूसरी तरफ चलने कहा… तभी आ धमके 8 बदमाश और किया ये घिनौना काम…VIDEO भी बनाया…

Back to top button
close