छत्तीसगढ़स्लाइडर

मछली मारने के लिए बिछा रखा था करंट प्रवाहित तार… खुद ही आया उसकी चपेट में… मौत

कोरबा: दूसरे के लिए गड्ढा खोदने की कीमत अक्सर लोगों को खुद चुकानी पड़ जाती है। कटघोरा में एक व्यक्ति की करंट से मौत इसी अंदाज में हुई, जिसने मछली मारने के लिए नदी के पास करंट प्रवाहित तार बिछा रखा था।

संबंधित व्यक्ति इसी तार की चपेट में आ गया। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। जानकारी के अनुसार पुरानी बस्ती निवासी किशनलाल केंवट पिता फि रत राम केंवट 22 बुधवार देर रात खाना खाकर घर से बाहर टहलने निकला था।

इसी दौरान उसकी मुलाकात अपने चार अन्य दोस्तो से हुई और फि र सभी अहिरन नदी के गौंटिया घाट पहुंचे। सभी मछली मारने के मकसद से अपने साथ इलेक्ट्रॉनिक तार लेकर पहुंचे थे। इसी दौरान जब किशनलाल करंट तरंगित तार लेकर नदी में उतरा एकाएक उसे तेज झटका लगा। करंट के चपेट में आते ही किशनलाल का शरीर झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

Back to top button