छत्तीसगढ़स्लाइडर

बड़ीखबर: पूर्व विवाद को लेकर दो लोगों ने युवक को मारा चाकू… गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती…

रायपुर: पूर्व विवाद को लेकर दो युवकों ने हत्या करने की नियत से युवक को चाकू मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार सुभाष चौक उरला निवासी दीपक कुमार बंदे 24 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि 09 जून को 9.30 बजे रविशंकर साहू 18 वर्ष बाजार चौक उरला के साथ उसकी बाईक में बैठकर अछोली तालाब की ओर गया था।

तभी सतीष उर्फ बिस्सर निषाद एवं उसका साथी पिन्टू निषाद ने रविशंकर को तु मेरे से 4 दिन पहले मारपीट किया है कहकर गाली-गलौच कर मारपीट किया व सतीश बिस्सर ने अपने पास रखा चाकू निकालकर हत्या करने की नियत से सिर व कान पर 3,4 बार वार कर घायल कर भाग गया।

चाकू लगने से युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 307,34 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

Back to top button
close