छत्तीसगढ़स्लाइडर

खाना खाकर टहल रहे व्यक्ति को बेवजह नुकीले औजार से मारकर कर दिया घायल… उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती… जांच में जुटी पुलिस…

रायपुर: खाना खाकर टहल रहे व्यक्ति को किसी ने बेवजह नुकीले औजार से मारकर लहुलुहान कर दिया। जिसके चले वह बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। मामले की रिपोर्ट खमतराई थाने में दर्ज करायी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार डब्लू आरएस कालोनी सेक्टर 08 निवासी घनश्याम यादव 34 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि गोंदवारा स्थित बम्लेश्वरी सेल्स कार्पोरेशन एंड वर्कशॉप में मैकेनिक का काम करता है। प्रार्थी को सुचना मिली का उसका परिचीत कुलदीप सिंह पिता गुरदीप सिंह बम्लेश्वरीसेल्स कार्पोेरेशन के बाहर बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है।

जिसके बाद मौके पर पहुंचने पर कुलदीप सिंह के चेहरे व शरीर के उपर कई जगह नुकीले औजार से चोट लगने का निशान था। डायल 108 वाहन की मदद से कुलदीप सिंह को जिला अस्पताल पण्डरी ले गया जहां डाक्टरों ने उसे मेकाहारा अस्पताल रिफर कर दिया। जहां उसका उपचार चल रहा है।

कुलदीप सिंह ने होश में आने के बाद प्रार्थी को बताया कि वह खाना खाकर बाहर टहल रहा था तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने बेवजह गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर नुकीले औजार से मारकर चोट पहुंचाया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

Back to top button