छत्तीसगढ़

मुठभेड़ में वर्दीधारी नक्सली ढेर, शव बरामद

जगदलपुर। आज सुबह मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है। यह मुठभेड़ बीजापुर जिले के उसूर इलाके में हुई है। मारे गए नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है। बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि उसूर थाने से पुलिस का संयुक्त बल सड़क निर्माण में संलग्र श्रमिकों की सुरक्षा के लिए रवाना हुआ था। जंगल मेें घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की।

लगभग एक घंटे की मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए। घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद किया गया है, जिसकी शिनाख्त की जा रही है। घटनास्थल से एक इंसास रायफल, पि_ू, बैनर, पोस्टर, नक्सली साहित्य, दवाईयां, गोला-बारूद, डेटोनेटर, बिजली के तार, बैटरी, एवं भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्रियां बरामद की गयी हैं।

यह भी देखें : नक्सलगढ़ में हो रहे निर्माण कार्यों से बौखलाए नक्सली, ठेकेदार और निर्माण एजेंसियों को धमकाया, गंभीर परिणाम भुगतने की भी दी चेतावनी

Back to top button
close