Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ में दो दिन भारी बारिश होने की संभावना…

रायपुर। मानसून तंत्र के मजबूत होने के बावजूद कहीं-कहीं शाम तक बूंदाबांदी हुई तो किन्हीं स्थानों पर हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज और कल भारी बारिश की संभावना जताई है।

इसके पीछे कारण है कि एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर बंगाल की खाड़ी पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तट पर स्थित है। इसके साथ चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। इसके अगले 24 घंटे में और प्रबल होने की संभावना है।



मानसून द्रोणिका फिरोजपुर, अलीगढ़, लखनऊ, वाराणसी, गया, शांतिनिकेतन और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर निम्न दाब के केंद्र तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। इसके प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर पांच अगस्त को हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज-चमक के साथ छीटे पड़ने की संभावना है।

प्रदेश के दक्षिणी भाग में गरज-चमक के साथ आकाशी बिजली गिरने और भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश के उत्तरी भाग में हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छीटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश के उत्तरी भाग में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की भी संभावना है।

Back to top button
close