Russia-Ukraine War News: मदद के बहाने जो बाइडन बोले- राष्ट्रपति जेलेंस्की चाहें तो छोड़ सकते हैं यूक्रेन

वॉशिंगटन. यूक्रेन (Ukrain-Russia War) के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव (Kharkiv) पर रूसी सेना का ताबड़तोड़ हमला जारी है. खारकीव के घनी आबादी वाले इलाकों के ऊपर धुएं के गुबार साफ देखा जा सकता है. रूस के तेजी से बढ़ते हमले के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने एक बार फिर यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की (Volodymr Zelensky) को देश छोड़ने की सलाह दी है. ये दूसरी बार है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन के राष्ट्रपति को सलाह देते हुए कहा है कि जेलेंस्की चाहें तो देश छोड़ सकते हैं.
इससे पहले जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने राजधानी कीव से निकलने की सलाह दी थी. उस समय जेलेंस्की ने अमेरिका का प्रस्ताव ठुकरा दिया था. जेलेंस्की ने कहा था कि उन्हें लड़ने के लिए गोला-बारूद चाहिए न कि वहां से जाने के लिए वाहन. जेलेंस्की ने रूस के हमले से अपने देश को बचाने के लिए लड़ने का संकल्प भी लिया था.
उन्होंने यूक्रेन के लोगों से कहा कि राजधानी अब भी उनके नियंत्रण में है और देश की सेनाओं ने सफलतापूर्वक दुशमन सेना को जवाब दिया है. ब्रिटेन में यूक्रेन के दूतावास के अनुसार जेलेंस्की ने अमेरिका से कहा कि लड़ाई यहां हो रही है. मुझे गोला-बारूद चाहिए न कि सलाह. दूतावास के ट्वीट का हवाला देते हुए शनिवार को सीएनएन की खबर में कहा गया है कि यूक्रेन के लोगों को अपने राष्ट्रपति पर गर्व है.
जेलेंस्की पहले भी कई बार कह चुके हैं कि वो अंतिम सांस तक मुकाबला करेंगे. वो हार मानने को तैयार नहीं हैं. जेलेंस्की ट्वीट के जरिए हर जरूरी बात यूक्रेन की जनता और दुनिया तक पहुंचा रहे हैं. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने लोगों से शांति बनाए रखने और घरों पर रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि सेना अपना काम कर रही है. मैंने राष्ट्रपति जो बाइडन से बात की है और वे अंतरराष्ट्रीय सहायता की तैयारी कर रहे हैं. जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने यूक्रेन में मार्शल लॉ लागू कर दिया है. उन्होंने कहा कि हम सबको हरा देंगे, क्योंकि हम यूक्रेनी हैं.
कीव के मुख्य टीवी टॉवर पर रूसी सेना ने की बमबारी
यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव के मध्य स्थित एक मुख्य चौराहे और कीव के मुख्य टीवी टॉवर पर बमबारी को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने आतंक करार दिया और कहा, कोई इसे नहीं भूलेगा. इसे कोई माफ नहीं करेगा. दूसरी तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को कहा कि अगर रूसी नेता व्लादिमीर पुतिन को हमलों के लिए कीमत चुकानी पड़ेगी.
बुधवार को भी यूक्रेन में बम हमले जारी रहे और यूक्रेन की यूएनआईएएन समाचार एजेंसी ने उत्तरी शहर चेरनिहिव के स्वास्थ्य प्रशासन प्रमुख सेरही पिवोवार के हवाले से कहा कि वहां एक अस्पताल पर दो क्रूज मिसाइल दागी गईं. पिवोवार ने कहा कि अस्पताल की मुख्य इमारत को नुकसान पहुंचा है और अधिकारी हताहतों की संख्या पता लगाने में जुटे हैं. अभी इसके अलावा कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.





