छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: आत्मसमर्पित पूर्व नक्सली का नक्सलियों किया अपहरण…

बीजापुर: जिले के ग्राम लिंगागिरी से नक्सलियों ने एक आत्मसमर्पित पूर्व नक्सली रामा कृष्णा का अपहरण कर लिया है, जिसकी पतासाजी में पुलिस लगी हुई है, अब तक अपह्रित आत्मसमर्पित नक्सली का कुछ भी पता नहीं चल पाया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के लिंगागिरी से आत्मसमर्पित नक्सली रामा कृष्णा जब अपने भाई के यहां ग्राम लिंगागिरी गया हुआ था,

इसकी भनक लगते ही नक्सली रविवार की रात में नक्सलियों ने लिंगागिरी उसके भाई के घर से अपहरण कर ग्राम आउटपल्ली की ओर लेकर गए हैं। अब तक अपह्रित आत्मसमर्पित नक्सली का कोई सुराग नहीं मिल सका था।

बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने आत्मसमर्पित नक्सली के अपहरण की पुष्टि की है।

Back to top button