खेलकूदट्रेंडिंगवायरलस्लाइडर

IPL 2021: कैलेंडर में गोला लगा लीजिए, इस तारीख से शुरू होगा आईपीएल और दशहरे के दिन खेला जाएगा फाइनल!

IPL 2021 के दूसरे हाफ के आयोजन की तारीखों को लेकर हो रहा इंतजार समाप्त होता सा दिख रहा है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड यूएई में टूर्नामेंट का आयोजन 19 सितंबर से शुरू कर सकता है और 15 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला संभव है. इस दिन दशहरा भी है तो खिताबी टक्कर इसी दिन कराने की योजना है. समाचार एजेंसी एएनआई ने यह खबर दी है. इस मामले से जुड़े एक बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से एएनआई ने लिखा है कि आईपीएल के आयोजन को लेकर बीसीसीआई और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के बीच में बातचीत सही रही है. भारतीय बोर्ड को भरोसा है कि दुबई, शारजाह और अबू धाबी में सफलता से टूर्नामेंट पूरा करा लिया जाएगा.

अधिकारी ने एएनआई से कहा, ‘अमीरात क्रिकेट बोर्ड मौखिक रूप से टूर्नामेंट कराने की मंजूरी दे चुका है. इसके बाद पिछले सप्ताह हुई मीटिंग में इस पर मुहर भी लग गई. आईपीएल के दूसरे हाफ का पहला मैच 19 सितंबर को होगा और फाइनल मैच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. बीसीसीआई 25 दिन के समय में बचे हुए मैच कराने पर ध्यान दे रही थी.’ विदेशी खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में शामिल होने से के सवाल पर अधिकारी ने कहा कि बातचीत चल रही है और बोर्ड को सकारात्मक नतीजे की उम्मीद है. उन्होंने कहा, ‘बातचीत शुरू हो चुकी है और हमें उम्मीद है कि ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे. यदि उनसे दो-तीन नहीं भी आते हैं तो हम आगे का फैसला लेंगे. लेकिन अभी उम्मीद है और यूएई में टूर्नामेंट के बाकी मैच धूमधड़ाके से होंगे.’

वहीं आईपीएल टीमों को भी उम्मीद है कि बीसीसीआई दूसरे बोर्ड के साथ बातचीत करके विदेशी खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में ले आएगी. एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने बताया, ‘बीसीसीआई एसजीएम के बाद हमें पता चला कि बोर्ड बाहर बात कर रहा है और विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता के बारे में पूछ रहा है. हमें भरोसा है कि बीसीसीआई बेहतर समाधान निकालेगी. हां, हमें कुछ विदेशी खिलाड़ियों की कमी हो सकती है. इस बारे में ध्यान देने की जरूरत है. ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि खिलाड़ी आएंगे.’

इससे पहले कोरोना के मामले सामने आने पर बीसीसीआई ने 5 मई को आईपीएल 2021 को बीच में ही रोक दिया था. उस समय तक 29 मैच खेले गए थे. अब बाकी बचे 31 मैच यूएई में कराए जाएंगे.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471