CBSE के स्कूलों को इस तारीख तक पूरा करना होगा इंटरनल असेसमेंट…

नई दिल्ली: कोरोना के कारण सीबीएसई ने पहले 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित किया था, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया. 12वीं के विद्यार्थियों को इंटरनल असेसमेंट और प्रोजेक्टर वर्क के आधार पर पास किया जाएगा. अब सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट जारी करने को लेकर तैयारी कर रहा है. सीबीएसई ने भी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वह 28 जून 2021 तक इंटरनल असेसमेंट का आयोजन कर बोर्ड की वेबसाइट पर नंबर अपलोड करें.
सीबीएसई ने स्कूलों को जारी किया नोटिस
सीबीएसई ने इस संबंध में अपने सभी स्कूलों को नोटिस जारी किया है. जारी नोटिस में कहा गया कि स्कूल इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं.बता दें कि इससे पहले सीबीएसई ने 11 फरवरी 2021 को सभी स्कूलों को निर्देश दिया था कि वह इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल परीक्षा के नंबर 11 जून 2021 बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करें, लेकिन कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के चलते स्कूल बंद कर दिए गए और इन परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया जा सका.
10 राज्यों में अब तक रद्द की जा चुकी हैं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं
विभिन्न राज्यों में कोरोना के कारण पहले स्थगित की गई 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द किया जा रहा है. अब तक 10 राज्यों में 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द किया जा चुका है. इनमें यूपी, एमपी, राजस्थान, महाराष्ट्र, राजस्थान, गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु राज्य शामिल है. अब इन राज्यों में भी 12वीं के नतीजे जारी करने को लेकर तैयारी की जा रही है.