Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

पिछले 24 घंटे में सामने आए 22,752 नए COVID-19 मामले… देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7.5 लाख के करीब… मरने वालों की संख्या 20,000 के पार…

नई दिल्ली: दुनियाभर में सबसे ज्यादा कोरोनावायरस के मामलों में तीसरे नंबर पर चल रहे भारत में इस वायरस से कुल संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है. बुधवार यानी 8 जुलाई को देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 22,752 नए केस सामने आए हैं, वहीं 482 लोगों की मौत हुई है.

ये नए केस सामने आने के बाद से देश में कोरोनावायरस के कुल 7,42,417 मामले हो गए हैं, वहीं देश में कुल मौत का आंकड़ा 20,642 पर पहुंच गया है. अब तक देश में कोविड-19 से ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4,56,831 हो चुकी है.



फिलहाल देश में रिकवरी रेट 61.53% पर चल रहा है. वहीं पॉजिटिविटी रेट 8.66 फीसदी पर है. यानी जितने सैंपलों की टेस्टिंग हो रही है, उसमें से 8.66 फीसदी सैंपल पॉजिटिव आ रहे हैं.

अगर टेस्टिंग की बात करें तो 7 जुलाई को अब तक सबसे बड़ी संख्या टेस्टिंग की गई है. पिछले 24 घंटों में 2,62.679 सैंपल टेस्टिंग हुई है. देश में वायरस कां संक्रमण फैलने के बाद से 7 जुलाई तक देश में 1,04,73,771 सैंपलों की टेस्टिंग की जा चुकी है.

Back to top button
close