छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

…जब उड़ी थी अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की खबर…

द खबरीलाल डेस्क। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एम्स में वेंटीलेटर पर है और उनके स्वास्थ्य को लेकर भारत के विभिन्न शहरों में प्रार्थनाओं को दौर जारी है, लेकिन आप को बता दें कि इसी साल मार्च के महीने में उनका निधन हो जाने की खबर फैली थी, जैसे ही यह समाचार सोशल मीडिया पर आया, तो लोगों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शुरू हो गया।

मार्च में आई यह खबर के बारे में कयास लगाए गए थे कि सबसे पहले यह खबर राजस्थान से वायरल हुई थी उसके बाद देश के अन्य हिस्सों में फैल गई। चूंकि अटल बिहारी वाजपेयी सर्वमान्य नेता थे, इसलिए उनके निधन की जानकारी मिलते ही लोगों ने उनके बारे में लिखना शुरु कर दिया।



सोशल मीडिया पर श्रद्धांजली का तांता लग गया। आज से तीन साल पहले भी 2015 में भी अटल बिहारी के निधन का अफवाह उड़ चुकी थी। निधन की जानकारी मिलने पर ओडिशा के एक स्कूल में बाजपेयी जी के लिए श्रद्धांजलि सभा तक रख डाली थी।

यह भी देखे : अटल जी बनाते थे हलवा, खीर और खिचड़ी, पुराने गानों के शौकीन, पसंद था सागर का किनारा, राष्ट्र की विफलता को मानते थे अपनी विफलता 

Back to top button
close