Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

इमरजेंसी सुविधाओं के अलावा सभी दुकानें, बाजार आज रहेंगे बंद… बेवजह बाहर निकलने वालों की खैर नहीं…

रायपुर। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में आज संडे लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान इमरजेंसी सुविधाओं के अलावा सभी दुकानें, बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे। वहीं बेवजह घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

संडे लॉकडाउन में मेडिकल इमरजेंसी सुविधाओं को खोलने की अनुमति है। उल्लेखनीय है कि रायपुर जिला कलेक्टर ने कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद प्रदेश को अनलॉक किया है। 6 दिन तक पूरी तरह दुकान खुलने के बाद आज टोटाल लॉकडाउन रहेगा।

बीते 24 घंटे में मिले 1 हजार 356 नए केस
छत्तीसगढ़ में शनिवार को 1 हजार 356 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 2 हजार 908 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 30 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 13192 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

Back to top button
close