Breaking Newsदेश -विदेशसियासतस्लाइडर

उत्तर प्रदेश में सियासी तूफान की आहट? आज राज्यपाल से मिलेंगे BJP प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह…

अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) को देखते हुए योगी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल हो सकता है. कैबिनेट की विस्तार (Cabinet Expansion) की अटकलों के बीच राज्य बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह आज राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात (Radha Mohan Singh Meet Governor) करेंगे. दोनों के बीच यह मुलाकात आज सुबह 11 बजे होगी. इस दौरान दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी.

2022 के यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जल्द ही योगी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल किया जा सकता है. पार्टी अगले साल होने वाले चुनाव से पहले कोई भी चांस लेना नहीं चाहती. इसीलिए पहले ही नेताओं और पदाधिकारियों का फीडबैक लिया जा चुका है. राज्य में पार्टी की मजबूती के लिए संगठन पंचायत चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की भी समीक्षा कर रहा है. साथ ही ये भी योजना बनाई जा रही है कि कोरोना महामारी के बीच किस तरह से मौजूदा हालात से निपटा जा सके.

चुनाव की रणनीति पर काम कर रही बीजेपी
सीएम योगी के नेताओं से मिले फीडबैक के आधार पर पार्टी आगामी चुनाव की रणनीति तैयार कर रही है, जिससे पार्टी को राज्य में और भी मजबूती दी जा सके. बीजेपी की पूरी कोशिश है कि सरकार की छवि को जनता के बीच और भी मजबूत बनाया जाए और जनता के मुद्दों को हल किया जा सके.

पार्टी और सरकार के बीच में कॉर्डिनेशन बनाने पर भी पूरा जोर दिया जा रहा है. इसी को लेकर संगठन महामंत्री बीएल संतोष पिछले दिनों लखनऊ पहुंचे थे. उन्होंने वहां पर पार्टी के बड़े मंत्रियों और पदाधिकारियों से सीएम योगी का फीडबैक लिया था. उन्होंने सभी से अलग-अलग बातचीत कर कार्यकर्ताओं के अंदर मौजूद असंतोष पर भी चर्चा की.

सरकार-नेताओं के बीच कॉर्डिनेशन की कमी
ज्यादातर नेताओं ने महामारी के बीच सरकार के कामकाज को लेकर जनता में फैले अतंतोष का मुद्दा उठाया था. उन्होंने बताया कि इस दौरान सरकार और नेताओं के बीच भी कमी देखी गई. अब इन सब मुद्दों को हल करने पर पूरा जोर दिया जा रहा है. अगले साल यूपी विधानसभा चुनाव होने हैं. साल 2017 चुनाव में बीजेपी पूरे बहुमत के साथ सत्ता में आई थी. एक बार फिर से पार्टी की कोशिश है कि अच्छा प्रदर्शन कर पहले जैसा ही जनसमर्थन हासिल किया जा सके.

Back to top button
close