छत्तीसगढ़स्लाइडर

कांग्रेस प्रवक्ता विकास कि शिकायत पर जांच पूरी…पूर्व सीएम के ओएसडी अरूण बिसने की पत्नी जागेश्वरी की नियुक्ति गलत…आईटी विशेषज्ञ पद के लिए पात्रता नहीं…मुख्यमंत्री ने दिए थे जांच के आदेश

रायपुर। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के ओएसडी रहे अरूण बिसेन की पत्नी जागेश्वरी बिसेन की पत्नी के खिलाफ कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी द्वारा किए गए शिकायत पर जांच पूरी हो गई हैै।



जांच में जागेश्वरी बिसेन की नियुक्ति गलत पाई गई है। जांच के दौरान पाया गया कि जागेश्वरी बिसेन आईटी विशेषज्ञ के पद पर नियुक्ति के लिए पात्रता नहीं रखती हैं। इसके बावजूद एनआरडीए में उनका चयन किया गया था।


WP-GROUP

कुछ माह पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात कर अरूण बिसेन की पत्नी जागेश्वरी बिसेन का चयन नियम विरूद्ध किए जाने के संबंध में शिकायत की थी।

शिकातय के आधार पर सीएम भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव सुनील कुजूर को जांच का निर्देश दिया था। मुख्य सचिव सुनील कुजूर ने आवास एवं पर्यावरण विभाग की विशेष सचिव ने इस सिलसिले में एनआरडीए के सीईओ से जांच कर रिपोर्ट मांगी थी। नियुक्ति को लेकर चार बिंदुओं में जांच की गई। जांच के दौरान जागेश्वरी बिसेन की नियुक्ति में अनियमितता बरते जाने का खुलासा हुआ हैं।

यह भी देखें : 

पत्रकारों के लिए नये अधिमान्यता नियम लागू: पत्रिकाओं और न्यूज पोर्टल के संवाददाताओं को भी मिलेगी अधिमान्यता…DPR तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा…सालों पुरानी समस्या अब होगी खत्म…

Back to top button