छत्तीसगढ़स्लाइडर

भारी बारिश का कहर…बह गए रेलवे ट्रैक…कई ट्रेनें रद्द…कुछ का मार्ग बदला गया…

रायपुर। भारी बारिश ने रेल यातायात को भी प्रभावित कर दिया है। लगातार हो रही बारिश के कारण कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं वहीं कुछ का मार्ग बदला गया है।
ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर मंडल में सिंगापुरम रोड- टिटलागढ़ सेक्शन के दोईकल्लू-अम्बोदाला ब्लॉक सेक्शन में अप एंड डाउन लाइन में भारी वर्षा के कारण रेलवे ट्रैक पानी में बह जाने के कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित है।



रद्द रहने वाली ट्रेनें

(1) 58527 रायपुर- विशाखापट्टनम 7 अगस्त 2019 को रद्द रहेगी ।
(2) 58528 विशाखापट्टनम -रायपुर पैसेंजर 7 अगस्त 2019 को रद्द रहेगी।
(3) 18517 कोरबा- विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 7 अगस्त 2019 को रद्द रहेगी।
(4) 18518 विशाखापट्टनम कोरबा एक्सप्रेस 7 अगस्त 2019 को रद्द रहेगी।
(5) 58529 दुर्ग-विशाखापट्टनम पैसेंजर 7 अगस्त 2019 को रद्द रहेगी।
(6) 58530 विशाखापट्टनम- दुर्ग पैसेंजर 7 अगस्त 2019 को रद्द रहेगी।
(7) 58527 रायपुर- विशाखापट्टनम पैसेंजर 8 अगस्त 2019 को रद्द रहेगी।
(8) 58528 विशाखापट्टनम- रायपुर पैसेंजर 8 अगस्त 2019 को रद्द रहेगी।


WP-GROUP

परिवर्तित मार्ग से जाने वाली गाडिय़ां
(1) 12844 अहमदाबाद- पुरी 5 अगस्त 2019 को टिटलागढ़, संबलपुर, खुरदा रोड के रास्ते जाएगी।
(2)12843 पुरी -अहमदाबाद 6 अगस्त 2019 को परिवर्तित मार्ग बल्लारशाह, नागपुर होते हुए जाएगी ।
(3) 12807 विशाखापटनम- निजामुद्दीन 7 अगस्त 2019 को बल्लारशाह , नागपुर होते हुए जाएगी।
(4) 12808 निजामुद्दीन विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 06 अगस्त टीटलागढ़, संबलपुर,अंगुल खुरदा रोड के रास्ते जाएगी।

गंतव्य से पहले समाप्त की जाने वाली गाडिय़ां
(1) 18518 विशाखापट्टनम कोरबा एक्सप्रेस 6 अगस्त 2019 को सिंगापुर रोड में समाप्त होगी।
(2) 18517 कोरबा- विशाखापट्टनम टिटलागढ़ में समाप्त कर दी जाएगी ।
18518 /18517 कोरबा- विशाखापट्टनम- कोरबा
सिंगापुरम रोड -टिटलागढ़ सिंगापुरम रोड के मध्य रद्द रहेगी। (3) 58529 दुर्ग- विशाखापट्टनम पैसेंजर 06 अगस्त को टीटलागढ़ में समाप्त कर दी जाएगी ।
(4) 58530 टिटलागढ़ से दुर्ग रवाना की जाएगी।
58529 / 58530 पैसेंजर टिटलागढ़ -विशाखापट्टनम टिटलागढ़ के मध्य रद्द रहेगी।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: CM बघेल ने कहा…खाली शासकीय जमीन के विकास के लिए बनेगी सम्मन्वित योजना…कमजोर की अंगुली पकड़ कर आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सक्षम वर्ग की है…

Back to top button
close