छत्तीसगढ़सियासत

विस चुनाव के पूर्व कांग्रेस की ओर से सीएम चेहरा नहीं होगा प्रोजेक्ट : पुनिया

रायपुर। राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के पूर्व ही प्रदेश में राजनीतिक दलों की तैयारियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस ने जहां सीए का चेहरा प्रोजेक्ट किए जाने से साफ इंकार किया है तो वहीं यह भी कहा है कि विधानसभा चुनाव के पूर्व ही विधानसभावार उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी, निश्चित रूप से इस बात के चुनाव में कांग्रेस बहुमत के साथ विजयी होगी।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी पीएल पुनिया की माने तो पीसीसी द्वारा विधानसभा चुनाव के पूर्व ही विधानसभावार उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी। लेकिन सीएम कौन होगा? क्या चुनाव के पूर्व सीएम पद के लिए चेहरा प्रोजेक्ट किया जाएगा? जैसे सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी भी सूरत में सीएम पद के लिए चेहरा प्रोजेक्ट नहीं करेगी। विधायक चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की सूची चुनाव के पहले जारी हो जाएगी। श्री पुनिया ने कहा कि कांग्रेस संगठन की परंपरा रही है कि कांग्रेस अपने सीएम कंडीडेट का ऐलान विधायक दल की बैठक में ही करती है। लिहाजा सीएम पद के लिए चेहरा प्रोजेक्ट किए जाने का सवाल ही नहीं उठता। श्री पुनिया के अनुसार राजनांदगांव सीट को लेकर चल रही जोरदार चर्चाओं और दिलचस्प होने वाले चुनाव के मद्देनजर राजनांदगांव विधानसभा सीट के लिए उसी प्रत्याशी का चयन किया जाएगा, जो संगठन के लिए कर्मठता से काम काम करते आ रहा हो, इसके अलावा वो स्थानीय हो।

Back to top button
close