क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर : 6 युवकों ने जिम में घुसकर तोडफ़ोड़ कर लोगों के साथ किया मारपीट… बलवा का मामला दर्ज…

रायपुर : जिम में घुसकर आधा दर्जन लोगों ने दो लोगों के साथ मारपीट कर जिम में तोडफ़ोड़ कर दिया। मामले की रिपोर्ट खमतराई थाने में दर्ज करायी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार अमननगर मोवा पण्डरी निवासी मोहम्मद अब्दुल अलीम 32 वर्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 04 जून को शाम 07 बजे पीडि़त के जिम में घुसकर मोहम्मद मुजाहिद रजा एवं उसके 5 साथियों ने जिम में घुसकर मनोज पाण्डे एवं मनोज निषाद को गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किये तथा जिम में तोडफ़ोड़ किया।

घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलवा का मामला दर्ज कर धारा 452,294,506,323,427,147 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

Back to top button