
रमेश अग्रवाल, रायगढ़। दो महिलाओं के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना में पुलिस ने दोनों मनचलों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पहली घटना ग्राम दर्रीपाली की है जहां 45 वर्षीय महिला 5 मार्च की दोपहर घर पर यह अकेली थी कि 1 बजे दरवाजे को धक्का देकर गांव का सुभाष चौहान कमरा में घुस आया और छेडख़ानी करने लगा उसी समय महिला के रिश्तेदार कमरे में आई जिसे देखकर सुभाष चौहान कमरे से भाग गया। रिपोर्ट पर थाना पुसौर में जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
सुभाष चौहान को आज गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है। दूसरी घटना ग्राम अमलडीहा की 26 वर्षीय युवती द्वारा गांव के युवक गौरीलाल सारथी के विरूद्ध छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज करायी है 3 मार्च की रात में करीबन 8 बजे खाना खाकर एक कमरे में अपने बच्चों के साथ सो रही थी। रात्रि करीबन 1.30 बजे कोई व्यक्ति कमरा अंदर घुसकर छेडख़ानी कर रहा था, जागने पर मोबाइल का टार्च जला कर देखी तो व्यक्ति गांव का गौरीलाल सारथी था। रिपोर्ट पर थाना कोतरारोड़ में जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।