क्राइमछत्तीसगढ़

लूट के आरोप में बालक सहित तीन गिरफ्तार

रमेश अग्रवाल, रायगढ़। कोडातराई पेट्रोल पंप के पास तीन मोटरसायकल सवार युवकों को लूटने वाले अपचारी बालक सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ग्राम तेतला का सनातन यादव 5 मार्च की शाम 7 बजे बष्टम यादव के साथ अपने मोटर सायकल में अपने दोस्त को रेल्वे स्टेशन छोड़कर गांव के सुदीप गुप्ता के साथ वापस गांव तेतला जा रहा था कि रात करीब 9 बजे कोडातराई सिंह पेट्रोल पंप के पास पीछे से 3 लड़के मोटर सायकल में आगे आकर मोटर सायकल को खड़ा कर दिये और तीनों से मारपीट करने लगे और सनातन यादव, सुदीप गुप्ता से उनका मोबाईल तथा बष्टम से 500 रू तथा सुदीप से 1100 रुपए लूट कर भाग गये।


मारपीट करने वालो में एक युवक को सनातन यादव ने पारस सारथी कोडातराई के रूप में पहचाना। रिपोर्ट पर चौकी जूटमिल (थाना कोतवाली) में जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

Back to top button
close