छत्तीसगढ़स्लाइडर

बड़ी खबर: जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में भी अब करा सकते हैं कोरोना सैम्पल की जांच…आवश्यक उपकरण के साथ जांच किट और पीपीई किट किया गया प्रदान…आईसीयू-वेंटिलेटर की भी व्यवस्था…

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) के सैम्पलों की जांच की सुविधा अब जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में भी मुहैया करा दी गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस टेस्टिंग के लिए जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज को सभी आवश्यक उपकरण, जांच किट और पीपीई किट आदि प्रदान कराया गया है।

अभी तक कोरोना के सैम्पलों की जांच की सुविधा राज्य में केवल एम्स रायपुर में ही थी। अब जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना टेस्टिंग की सुविधा मुहैया होने से इस महामारी के संक्रमण को रोकने में काफी मदद मिलेगी। इसके साथ ही कोरोना के संदिग्ध और पॉजिटिव मरीजों के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय में बेड और आई.सी.यू., वेंटिलेटर आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई हैै।

Back to top button
close