आज मतदान: 18 पहचान पत्र ही मान्य होंगे… मतदान केंद्रों में मोबाइल भी बैन… 4 निगम समेत 15 निकायों में पहली बार स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी रहेगी…

प्रदेश के चार नगर निगमों समेत 15 निकायों में 20 दिसंबर को मतदान होगा। इसके लिए सुबह 8 से शाम 5 बजे तक का समय तय किया गया है। निकायों में 1035 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पहली बार सभी मतदान केंद्रों में स्वास्थ्यकर्मियों की भी ड्यूटी रहेगी। साथ ही, सैनिटाइजर की व्यवस्था की जा रही है।
मतदान केंद्र में मोबाइल के साथ-साथ सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जा सकेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने 18 तरह के पहचान पत्र मान्य किए हैं। मतदान कराने के लिए 12 हजार अधिकारी-कर्मचारियों समेत सुरक्षा के लिए चार हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। मतदान केंद्र में मोबाइल, कार्डलेस फोन, वायरलेस सेट या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जा पाएंगे। बता दें कि बीरगांव, भिलाई, भिलाई-चरौदा और रिसाली नगर निगम के अलावा पांच नगर पालिका और 6 नगर पंचायतों में मतदान होगा। इसके अलावा 15 वार्डों में उपचुनाव हो रहे हैं। कुल 385 वार्डों में उपचुनाव होंगे, जिसमें 1393 उम्मीदवार हैं। इस बार भी निकायों में बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाएंगे।
चुनाव कराने के लिए 12 हजार अधिकारी व कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी, सुरक्षा में चार हजार से ज्यादा पुलिस भी तैनात
ये कार्ड मान्य
मदाता परिचय पत्र, बैंक/डाकघर पासबुक, पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, राज्य/केंद्र या निकाय के नौकरी आईडी, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना, ड्राइविंग लाइसेंस, स्वतंत्रता सेनानी फोटोयुक्त पहचान पत्र, दसवीं/बारहवीं की फोटोयुक्त अंकसूची, फोटोयुक्त दिव्यांगता प्रमाण पत्र, फोटोयुक्त राशन कार्ड, फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेंस, ऑनलाइन मतदाता पहचान पत्र।
पार्षदों की खर्च सीमा 3-5 लाख
राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार पार्षद प्रत्याशियों के लिए खर्च की सीमा बढ़ाई है। तीन लाख से अधिक की जनसंख्या वाले नगर निगमों में पार्षद के उम्मीदवार पांच लाख और इससे कम जनसंख्या में तीन लाख खर्च कर सकेंगे। नगर पालिका में डेढ़ लाख और नगर पंचायत में 50 हजार खर्च की सीमा तय की गई है। खर्चों की निगरानी के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है।
100 फीसदी नामांकन ऑनलाइन
पहली बार 100 फीसदी प्रत्याशियों ने ऑनलाइन नामांकन दर्ज किया। इस बार 1730 उम्मीदवारों ने नामांकन दर्ज किए थे। इनमें से 1716 सही पाए गए। अंतिम दिन तक 322 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया। बेमेतरा के नगर पंचायत देवकर के वार्ड-7 में एकमात्र उम्मीदवार होने पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया। दरअसल, सभी दल ज्यादा संख्या में पार्षदों को जिताने के लिए जद्दोजहद में जुटे हुए हैं।