छत्तीसगढ़

चुनावी खर्च की नई दर…डीजे, साउंड सिस्टम से लेकर तकिया कम्बल झाड़ू सबका रेट तय

रायपुर। जिला निर्वाचन आयोग ने चुनावी खर्च की नई दर जारी कर दी हैं। इस नई दर में उन वस्तुओं को शामिल किया गया था,जो पूर्व में चुनाव खर्च में शामिल नहीं हो पाए थे,या जिनकी दर तय नहीं की जा सकी थी। इस नई दर में डीजे, साउंड सिस्टम से लेकर तकिया कम्बल झाड़ू सबका रेट जिला निर्वाचन आयोग ने तय किया है।

 

यह भी देखे : प्रदेश सचिव आकाश शर्मा से मारपीट…मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू को सौंपा ज्ञापन, खरसिया में गुंडागर्दी कार्यवाही की मांग

Back to top button
close