छत्तीसगढ़स्लाइडर

संजय गांधी चौक पर सडक़ पर बैठने वाले 55 सब्जी-फल व्यापारी गंज मण्डी में हुए शिफ्ट…

रायपुर: राजधानी रायपुर में जोन क्रमांक 2 अंतर्गत इंदिरा गांधी वार्ड के संजय गांधी चौक से सडक़ पर बैठकर व्यवसाय करने वाले लगभग 55 सब्जी एवं फल व्यवसायियों को बाजार की अच्छी व्यवस्था देने समीप ही स्थित नगर निगम के गंज मण्डी परिसर के बाजार में सामानों सहित शिफ्ट करने की कार्यवाही आज नगर निगम टीम द्वारा की गई।

महापौर ढेबर एवं आयुक्त सौरभ कुमार के निर्देशानुसार जोन 2 के जोन अध्यक्ष बंटी होरा, निगम पर्यावरण विभाग अध्यक्ष एवं पार्षद सुरेश चन्नावार, जोन क्रमांक 2 के जोन कमिश्नर विनय मिश्रा के नेतृत्व में अन्य अधिकारियों एवं गंज पुलिस थाना बल की उपस्थिति में संजय गांधी चौक पर सडक़ों पर लगा रहे सब्जी व फल व्यवसायियों को यहां से हटाते हुए उन्हें नगर निगम के गंज मण्डी परिसर के बाजार में सामानों सहित शिफ्ट करने की कार्यवाही की गई। इस अभियान में लगभग 55 सब्जी एवं फल व्यवसायियों को यहां शिफ्ट किया गया है।

उल्लेखनीय है कि विगत दिवस महापौर एजाज ढेबर ने वार्ड पार्षद एवं नगर निगम पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग के अध्यक्ष सुरेश चन्नावार के साथ संजय गाँधी चौक का निरीक्षण करते हुए वहाँ सडक़ पर व्यवसाय करने वाले सभी सब्जी एवं फल व्यवसायियों को सामानों सहित जोन 2 नगर निवेश विभाग का अभियान चलवाकर निगम की गंज मण्डी के परिसर में व्यवस्थापन देने के निर्देश जोन कमिश्नर एवं जोन कार्यपालन अभियन्ता को दिये थे, जिसके बाद आज यहां कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के बाद संजय गांधी चौक के सामने की सडक़ के लगभग 40 साल बाद विकसित होने का मार्ग पूरी तरह से प्रशस्त हो गया है। यह कार्य पूर्व से ही स्वीकृत है एवं शीघ्र ही संजय गांधी चौक में नवीन रोड एवं नालियों का विकास कार्य यहां कराया जायेगा।

Back to top button