छत्तीसगढ़स्लाइडर

बलरामपुर: कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक पहुंचे कन्हर चेकपोस्ट, स्थिति का लिया जायेजा…

बलरामपुर: कोरोना वायरस के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने झारखण्ड सीमा से लगे कन्हर चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने चेकपोस्ट पर कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों, तैनात सुरक्षाकर्मियों की हौसला आफजाई की तथा कोरोना संक्रमण से बचाव का पालन करते हुए कार्य करने को कहा।

उन्होंने चेकपोस्ट में कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे पंजी का अवलोकन किया तथा नियमित रूप से पंजी संधारण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने तैनात सुरक्षा कर्मियों से कहा कि चेकपोस्ट से गुजरने वाले वाहनों में बैठे लोग अनिवार्य रूप से मास्क पहने तथा उनकी थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाये।

उन्होंने पुलिस के जवानों से चर्चा करते हुए उनके कार्यों की सराहना की तथा जवानों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जवानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य करने को कहा। उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव में सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व को रेखांकित किया और उपस्थित अधिकारियों को इसका पालन करने और करवाने के निर्देश दिए।

Back to top button