छत्तीसगढ़स्लाइडर

बूढ़ातालाब में दिखेगी क्रूज बिल्डिंग एवं पर्वतनुमा लैंड स्केपिंग

बूढ़ातालाब सौंदर्यीकरण कार्य योजना के इस चरण में क्रूज बिल्डिंग के फाउंडेशन, टो वॉल और पाथवे का कार्य किया जा रहा है। यहां प्रस्तावित पर्वतनुमा लैंड स्केपिंग पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। सुंदरीकरण कार्य के तहत तालाब के समीप स्थल का कायाकल्प कर आकर्षक स्वरूप दिया जाएगा।

इधर, वार्ड क्रमांक-11 के विकास पर खर्च होंगे 63 लाख
नगर निगम रायपुर वार्ड क्रमांक-11 में विकास के लिए 63 लाख खर्च करने का जा रहा है। महापौर एजाज ढेबर एवं उत्तर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने वार्ड पार्षद सहित अन्य ने भूमिपूजन किया। इसके साथ ही निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने को कहा गया।

जोन क्रमांक-3 के कालीमाता वार्ड क्रमांक-11 के क्षेत्र में 19 लाख रुपये में वार्ड के अनुपम नगर में नई नालियों के निर्माण का कार्य एवं नगर निगम के सामान्य मद से मस्जिद के पास ग्रिल एवं पेवर ब्‍लॉक लगाने में पांच लाख, खपराभट्टी शमशानघाट के बाहर शेड एवं चबूतरा निर्माण कार्य चार लाख 92 हजार रुपये से होगा। इसके अलावा कुल नौ अलग-अलग स्थानों पर वार्ड नंबर 11 के क्षेत्र में नए विकास कार्य 63 लाख 76 हजार रुपये की लागत से किया जाएगा। इससे क्षेत्रीय नागरिकों को काफी सुविधा हो जाएगी।

Back to top button
close