
कोंडागांव: छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर संभाग के कोंडागांव जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार केशकाल ब्लॉक के अंदरूनी गांव कुएंमारी के जंगलों में डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई
गोलीबारी में पुलिस को सफलता मिलने की भी खबर है. घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने की हैं।
जानकारी के अनुसार DRG की टीम जिले के केशकाल अंतर्गत कुएमारी क्षेत्र में सर्चिंग के लिए निकली थी। इस दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। खबरों की माने तो डीआरजी और नक्सलियों के बीच रूक-रूक कर बीते एक घंटे से फायरिंग हो रही है।
वहीं पुलिस ने मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया है। हालांकि अभी तक नक्सलियों का शव बरामद नहीं हुआ है। इलाके में मुठभेड़ अभी भी जारी है।