
रायपुर : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों के आकड़ों को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नाम ट्वीट किया है।
डा. रमन सिंह ने ट्वीट राहुल गांधी को कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश की जनता के साथ आपसे भी झूठ बोल रहे हैं और गुमराह कर रहे हैं। डा. सिंह ने एक अखबार में छपि खबर को पोस्ट करते हुए कहा कि कोरोना से मौत के किस तरह से आकड़े कांग्रेस सरकार छुपा रही है इस अखबार में छपि खबर से पता चलता है।
.@RahulGandhi जी आपके मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel प्रदेश की जनता के साथ आपसे भी झूठ बोल रहे हैं, गुमराह कर रहे हैं।
कोरोना से मौत के किस तरह से आंकड़े कांग्रेस सरकार छुपा रही है देखिये!
सिर्फ रायपुर में ही आंकड़ों में इतना हेरफेर तो फिर पूरे छत्तीसगढ़ की स्थिति कितनी भयावह होगी। pic.twitter.com/L8nnFJczQq
— Dr Raman Singh (@drramansingh) June 1, 2021
उन्होंने कहा कि सिर्फ रायपुर में ही आकड़ों में इतना हेरफेर तो फिर पूरे प्रदेश की स्थिति कितनी भयावह होगी। हालांकि रमन सिंह द्वारा लगाए इस आरोप पर कांग्रेस नेता धनंजय सिंह ठाकुर ने ट्वीट कर कहा कि रमन सिंह जी आपकी सोच पर तरस आ रहा है।
कोरोना के अलावा सामान्य मौत भी तो हुई है। आपका जनता के बीच जाना आना तो है नहीं, कैसे पता चलेगा। उन्होंने कहा कि डा. सिंह अगर अपने कार्यकर्ताओं से पूछ लेते उनके नजदीकी रिश्तेदारी में आसपास में सामान्य मृत्यु हुई कि नहीं।
क्योंकि कोरोना मौत के आंकड़े जारी मृत्यु प्रमाण पत्र में अंतर रहेगा। श्री ठाकुर ने कहा कि जिस अखबार में छपि खबर को लेकर वे आरोप लगा रहे है उस खबर को ठीक से पढ़ तो लेते क्योंकि अखबार ने भी लिखा है कि हम नहीं कहते है कि सभी मौतें कोरोना से हुई है।