छत्तीसगढ़स्लाइडर

पिता ने डांटा तो पुत्र ने 112 डायल कर पुलिस से की शिकायत…

जगदलपुर: जिले के नगरनार थाना क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम मारेंगा टोटापारा में देर रात बाहर घूमने पर पिता ने पुत्र को डांट लगाई तो पुत्र में डायल 112 में इसकी शिकायत कर दिया। मौके पर पहुंचकर 112 की टीम ने पिता को समझाईस दी गई कि वह अपने पुत्र के साथ मारपीट ना करे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मारेंगा टोटापारा निवासी 12 वर्षीय राकेश ने डायल 112 को कॉल कर बताया के उसके पिता शंभू मौर्य मुझे घरेलू बात को लेकर मारपीट व लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं। मौके पर 112 की टीम पहुंचकर प्रार्थी के पिता शंभू मौर्य से पूछने पर बताया कि मेरा बेटा रात में 11-12 बजे तक घर से बाहर रहता है।

कहां गया था, क्या कर रहा था पूछने पर जवाब भी नहीं देता, इसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद बच्चे और उसके पिता को लड़ाई झगड़ा नहीं करने के लिए समझाइश दिया गया। वहीं बच्चे को देर रात घर से बाहर नहीं घूमने के लिए समझाया गया।

Back to top button
close