
दंतेवाड़ा : गीदम के कांग्रेस नगर अध्यक्ष मिनाज खान पर भाजपा नेता व बचेली मंडल महामंत्री कामो कुंजाम ने एक युवती के अपहरण का आरोप लगाया है। कामो कुंजाम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कांग्रेस के राज के हिंदू बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं।
पहले किरन्दूल के एक कांग्रेसी नेता बबलू सिद्दीकी ने हिंदुओं के विरुद्ध फेसबुक में घोर आपत्तिजनक टिप्पणी की और अब गीदम के कांग्रेस नगर अध्यक्ष द्वारा युवती के अपहरण का मामला सामने आया है।
उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट होता कि कांग्रेस के संरक्षण में ही इन नेताओं के हौसले बुलंद हैं। कानून व्यवस्था इतनी खराब हो चली है कि अब इनके नेता हिंदू-बहन बेटियों का अपहरण और शोषण करने लगे हैं।
उन्होंने आरोप लगाते कहा कि मिनाज खान शादीशुदा है, इसके बावजूद युवती का शोषण करने कई वर्षों से नौकरी का झांसा देता रहा और 26 मई को उसे लेकर फरार हो गया। उन्होंने विज्ञप्ति में उल्लेख करते कहा कि कांग्रेस में अब नेता नहीं केवल असामाजिक तत्व शामिल हैं।
यही कारण है इनके शासन में प्रदेश में हिंदू बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। सत्ता के संरक्षण के चलते ही अब इनके नेता हिंदू बहन-बेटियों का शोषण और अपहरण करने से भी बाज नहीं आ रहे।
उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए आरोपी के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं उन्होंने पुलिस को भी आड़े हांथों लेते हुए कहा कि पुलिस आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई नहीं करती, जिससे इनके हौसले बुलंद होते जा रहे।
उन्होने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बबलू सिद्दीकी के विरुद्ध भी पुलिस का ढुलमुल रवैय्या रहा है। एफआईआर दर्ज होने और जमानत रद्द होने के बावजूद आज पर्यंत तक पुलिस बबलू सिद्दीकी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
उन्होंने कहा कि बबलू सिद्दीकी को गिरफ्तार नहीं करने कांग्रेस नेताओं द्वारा लगातार पुलिस पर दबाव बनाया जा रहा है, इसलिए एफआईआर के दस दिनों बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
वहीं इस मामले में शिकायत पत्र में लडक़ी के पिता ने अंतिम बार मिनाज के साथ देखे जाने की बात कही है, ऐसे में उसके विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज करने के बजाए गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्रवाई से प्रतीत होता है की शासन के दबाव में पुलिस के हांथ बंधे हुए हैं, और कांग्रेसी नेताओं को असामाजिक कृत्य करने खुला संरक्षण मिला हुआ है।
उन्होंने चेतावनी देते कहा कि यदि समय रहते इन आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई नहीं की गयी तो भाजपा पीडि़तों को न्याय दिलाने सडक़ पर उतरने विवश होगी।