छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए होगा चुनाव…रविवार को भरा जाएगा नामंकन…मनोज मंडावी को मिल सकती है जिम्मेदारी…

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए सोमवार को निर्वाचन होगा। जिसके लिए 1 दिसंबर को 12 बजे तक नाम दिया जा सकेगा। फिर 2 दिसंबर को उपाध्यक्ष का निर्वाचन की प्रक्रिया होगी। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने निर्वाचन की सूचना दी है।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने बताया है कि सदन में विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव होने जा रहा है। इसके लिए रविवार को नामांकन का दिन रखा गया है जबकि सोमवार को चुनाव होगा।



ज्ञात हो कि विधानसभा उपाध्यक्ष विपक्ष के खाते से चुना जाता है लेकिन 2003 में तत्कालीन जोगी सरकार ने एक घटनाक्रम में विपक्ष से यह पद छीनते हुए सरकार के पास रख लिया था।


WP-GROUP

उसके बाद 15 साल भाजपा सरकार भी रही परंतु उसने यह पद विपक्ष को नही दिया। इसी को आगे बढ़ाते हुए भूपेश बघेल सरकार यह पद अपने पास ही रखना चाहती है। वहीं सूत्रों की माने तो विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी हो सकते हैं।

यह भी देखें : 

नगरीय निर्वाचन के लिए प्रतीकों के आवंटन हेतु राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किए निर्देश जारी…

Back to top button
close