Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: 200 रुपए दीजिए, बिना ई पास-कोविड टेस्ट रिपोर्ट के ​मिलेगी एंट्री… अवैध वसूली में लगे हैं छत्तीसगढ़ की सीमा पर तैनात पुलिसकर्मी…

जशपुर: छत्तीसगढ़-झारखण्ड सीमा पर जशपुर पुलिस के अधिकारी का झारखंड से छत्तीसगढ़ आने वाले लोगों से 200 रुपये की अवैध वसूली का वीडियो सामने आया है। दरअसल सीमा पर पर झारखंड से आने वाले लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट और ई-पास समेत दूसरे दस्तावेजो की जांच के लिए बेरियर लगाया गया है और पुलिस विभाग के एक सब इंस्पेक्टर समेत अन्य विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई है। लेकिन वहां पर अवैध वसूली की जा रही है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह पहले पुलिस विभाग का आरक्षक दस्तावेजों और कोरोना टेस्ट रिपोर्ट दिखाने को कहता है और फिर दस्तावेज और कोरोना रिपोर्ट नहीं होने पर कोरोना टेस्ट करवाने को कहता है और जिन लोगों के पास रिपोर्ट नहीं है उन्हें 200 रुपए देकर प्रवेश की अनुमति दे रहे हैं। जिला प्रशासन के मुताबिक अन्य राज्यों या जिलों से आने वालों को 72 घंटे पहले का टेस्ट रिपोर्ट दिखाना होगा। कलेक्टर ने इस मामले में SP को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Back to top button
close