बॉयफ्रेंड से शादी करने ‘शोले’ की वीरू बन गई ये लडक़ी…परेशान हो गए गांव वाले…बुलानी पड़ी पुलिस…और फिर….

आंध्रप्रदेश के वारंगल में 21 साल की एक लडक़ी अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी, जिसके लिए उसने अपनी जान जोखिम में डालने का फैसला ले लिया। बताया जा रहा है कि लडक़ी का बॉयफ्रेंड पिछले लगभग एक सप्ताह से लापता था। इसी बात से लडक़ी काफी दुखी रहती थी।
इसी बीच लडक़ी ने अपने प्रेमी को ढूंढने के लिए पुलिस में भी कई बार शिकायत की लेकिन वहां से उसे कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद लडक़ी ने एक बेहद ही चौंकाने वाला कदम उठा लिया। लडक़ी ने मोबाइल टावर पर चढक़र अपना प्यार जताने का फैसला किया। इस कारनामे के पहले लडक़ी ने पुलिस को भी खबर कर दी कि वह उसके बॉयफ्रेंड का पता जल्द लगाए और बिना देरी के उन दोनों की शादी कराए।
बताया जा रहा है कि गांव वाले उस समय और परेशान हो गए जब लडक़ी के प्रेमी को खोजा गया और वह लापता पाया गया। इसी बीच उस लडक़ी को पता चला कि उसके बॉयफ्रेंड की शादी उसके परिवारवालों ने किसी और लडक़ी से तय कर दी है तो उसे इस बात पर बहुत गुस्सा आया और उसने वहीं से पुलिस और गांव वालों को धमकी दी।
लडक़ी ने कहा कि उसे उसी लडक़े से शादी करनी है जिससे वह प्रेम करती है, वरना वह इस मोबाइल टावर से कूदकर अपनी जान दे देगी। दिलचस्प है कि इसके तत्काल बाद उसके बॉयफ्रेंड लडक़े का भी पता लगाया जा चुका था।
स्टूडेंट यूनियन और महिला संगठन के सदस्य उन दोनों की शादी कराने की मांग को लेकर उनके परिवार वालों के खिलाफ धरने पर बैठ गए। पुलिस के काफी समझाने मनाने पर उनके परिवार वाले आखिर उनकी शादी कराने को मान गए। बताया जाता है कि पुलिस स्टेशन के बाहर ही दोनों की शादी करा दी गई।
यह भी देखें :
रिषभ पंत, केदार जाधव को 75 लाख की गाड़ी में बैठाकर अपने घर ले गए MS धोनी…VIDEO वायरल