Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

अब इस देश में कुदरत बरपाएगा कहर? आने वाली है तबाही, सरकार ने आनन-फानन में की इमरजेंसी की घोषणा

न्यूजीलैंड (New Zealand) में कुदरत कहर बरपा रहा है. यहां चक्रवात के कारण भारी तबाही की स्थिति है. चक्रवात के कारण भारी बारिश और भूस्खलन ने लोगों को घरों के अंदर कैद रहने पर मजबूर कर दिया है. चक्रवात गेब्रियल (New Zealand Cyclone Gabrielle) के कारण देश में आपातकाल (Emergency In New Zealand) की घोषणा की गई है. लैंडफॉल से देशभर में बाढ़ की स्थिति के साथ भूस्खलन हुआ है. न्यूजीलैंड सरकार ने उत्तरी द्वीप में एक उष्णकटिबंधीय तूफान के बाद मंगलवार को राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की. भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण हजारों घरों में बिजली नहीं है. भूस्खलन और भारी बारिश ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. जिसके कारण आपातकालीन प्रबंधन मंत्री कीरन मैकनल्टी ने घोषणा पर हस्ताक्षर किए.

मैकनल्टी ने कहा कि यह एक अभूतपूर्व मौसम घटना है जिसका उत्तरी द्वीप के अधिकांश हिस्सों में बड़ा प्रभाव पड़ रहा है. बाढ़ के पानी और भूस्खलन ने न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड सहित देश भर में कई बस्तियों को अलग कर दिया है. मैकनल्टी ने कहा कि “यह न्यूजीलैंड के लोगों के जीवन के लिए एक बड़ी आपदा है”. उन्होंने कहा कि मंगलवार को और अधिक बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है जिससे आपातकालीन सेवाएं बाधित होंगे. उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड अब तूफान के सबसे बुरे दौर से गुजर से रहा है.

तीसरी बार लगा आपातकाल
आपको बता दें कि यह केवल तीसरी बार है, जब न्यूजीलैंड ने आपातकाल की घोषणा की है. इसके पहले 2019 क्राइस्टचर्च आतंकी हमले और 2020 कोविड महामारी में भी आपातकाल की घोषणा की गई थी. खराब मौसम के कारण सोमवार को न्यूजीलैंड में उड़ानें बंद कर दी गईं. लेकिन न्यूजीलैंड ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि मंगलवार दोपहर से कुछ सेवाएं फिर से शुरू हो जाएंगी. चक्रवात के कारण कई क्षेत्रों के हालत बेहद खराब हैं. लोग घरों की छतों पर है. देशभर में दुवा की जा रही है कि यह प्राकृतिक आपदा से जल्द खत्म हो.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471