Breaking Newsछत्तीसगढ़

डिप्टी सीएम शर्मा के संज्ञान के बाद सड़क निर्माण एजेंसी पर बड़ी कार्यवाही…

कवर्धा । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने डिप्टी सीएम की शपथ लेते के तत्काल बाद ही कबीरधाम जिले के सोशल मीडिया से चल रही सड़क पैचवर्क के गुणवत्ताहीन कार्यो को संज्ञान में लिया। उन्होंने संबधित लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी को जिले के सहसपुर लोहारा से रेंगाखार के बीच पीडब्ल्यूडी अंतर्गत पैच रिपेयरिंग के जांच के निर्देश दिए। सोशल मीडिया में खबर चल रही थी कि उक्त मार्ग में डामर सड़क का निर्माण कराया गया था लेकिन सड़क निर्माण के दो दिन बाद ही सड़क उखड़ गई।

 

उप मुख्यमंत्री के आदेश पर विभाग के अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर सड़क की जांच की और इसे अमान्य घोषित कर पुनः सड़क निर्माण कराने ठेकेदार को आदेशित किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ में प्रदेश में सुशासन का राज चलेगा और गलत काम करने वालो के खिलाफ बुल्डोजर चलेगा। उन्होंने सख्त निर्देशित करते हुए कहा कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए। लोकहित में हो रहे समस्त निर्माण कार्यो में गुणवत्ताहीन कार्यों पर सख्ती बरती जाएगी।

Back to top button
close