क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर: जुआ खेलने जमी थी महफिल…आ धमकी पुलिस…16 जुआरी गिरफ्तार…35 हजार जब्त…

रायपुर। जुआ खेलते पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 16 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 34 हजार 3 सौ 50 रुपये व ताश की 52 पत्ती जब्त किया है।
टिकरापारा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरडीए कॉलोनी मैदान बोरियाखुर्द में जुआं खेलते पाए जाने पर इरफान खान व अन्य 7 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 6 हजार 1 सौ 50 रुपए व ताश की 52 पत्ती जब्त किया है। इसी तरह राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने लल्ली गैरेज महावीर नगर में जुआ खेलते पाए जाने पर गुलजरा सिंह एवं अन्य 5 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास 28 हजार रुपये व ताश की 52 पत्ती जब्त किया है।





WP-GROUP

वहीं सेजबहार थाना पुलिस ने ग्राम मुंडरा नाला के पास जुआ खेल रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 सौ रुपए नकदी व ताश की पत्ती जब्त किया है। पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत अपराध कायम कर कार्रवाई किया गया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: मुंबई-हावड़ा की कई ट्रेनें रद्द…यात्री हुए परेशान…करानी पड़ी टिकिट केंसल…

Back to top button
close