क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर: अंतरराज्यीय डीजल चोर गिरोह का पर्दाफाश…8 सदस्य गिरफ्तार…

बिलासपुर। मरवाही पुलिस ने अंतराज्यीय डीजल चोर गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये लोग घूम-घूम कर ट्रकों एवं अन्य वाहनों से डीजल चोरी करते थे। पकड़े गए चोरों के पास से 77 हजार रुपए का 11 सौ लीटर डीजल जब्त किया गया है।

मरवाही, पेंड्रा, गौरेला, रतनपुर, कोटा थाना क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से खड़े ट्रकों एवं अन्य वाहनों से रात में डीजल चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है। मरवाही पुलिस ने सोमवार को मुखबिर से मिली सूचना के बाद दबिश देकर मरवाही के तेंदूमुड़ा में डीजल चोर गिरोह को पकड़ा।



गिरोह के सदस्य डीजल चोरी करने के लिए चार चक्का वाहनों का इस्तेमाल किया करते हैं। चोरों के पास से टाटा सफारी वाहन, मारुति वैन, मारुति 800 जब्त किया गया तथा इन गाडिय़ों में जरीकेन में रखे गए डीजल भी जब्त किए गए।

पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर मरवाही की ग्राम तेंदूमूड़ा में उस स्थान पर भी छापा मारा गया जहां पर चोरी का डीजल यह लोग स्टाक में रखा करते थे। उसी स्थान से सस्ते दामों पर लोगों को डीजल बेचा करते थे। उस स्थान से पुलिस को तीन ड्रमों तथा 22 जरीकेनों में 1100 लीटर डीजल मिला। जिसकी कीमत लगभग 77 हजार रुपए है।
WP-GROUP

पुलिस ने डीजल चोर गिरोह के सदस्य बीरू बंसल निवासी आमाडांड, मध्य प्रदेश, धीरेंद्र नाथ यादव निवासी फुलकोना, रामकुमार यादव ग्राम धनगवां, अशोक पासवान राजनगर, अविनाश सेमरा, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता तेंदूमुड़ा, सतीश पांडे निवासी धनपुर एवं अंकित उर्फ आकाश गुप्ता निवासी ग्राम धनपुर को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें मरवाही के न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सदस्यता कार्यशाला को किया संबोधित….कहा- कर्मयोगी कार्यकर्ता ही हमारी शक्ति… कई युवाओं ने ली भाजपा की सदस्यता…

Back to top button