छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

सरकारी पैसों को रमन सिंह ठाठापुर की संपत्ति समझते हैं: भूपेश

रायपुर। पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा सीएम साहब यह सोच नहीं पा रहे कि उन्हें क्या कहना है और क्या नहीं कहना। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि जमकर सरकारी पैसों को दुरुपयोग किया जा रहा है वह भी बीजेपी के प्रचार-प्रसार में। भूपेश ने आगे कहा कि रमन सिंह सरकारी खजाने को ठाठापुर की संपत्ति समझते हैं। वे कार्यक्रमों में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को निमंत्रण तक नहीं देते। पीसीसी चीफ ने कहा कि हमने उन्हें चुनौती दी थी कि विकास जाकर देखेंगे। हम राजनांदगांव में सांसद के गोद लिए गांव में गए वहां पेयजल की स्थिति ठीक बहुत खराब है। मनरेगा मजदूरों को भुगतान नहीं दिया गया, किसानों को मुआवजा नहीं मिला, इसका हिसाब रमन सिंह को देना चाहिए। भूपेश बघेल ने कहा कि उन्हें अमेठी जाने का बहुत शौक है वैसे भी वह प्रतापगढ़ से आये हैं अब वहां जाने का दिन आ गया है।


पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश की. बघेल ने सरकार से पूछा की शिक्षाकर्मियों का पद क्यों नहीं भरा जा रहा है. बघेल ने कहा कि विकास यात्रा रमन सरकार की विनाश यात्रा है. आज छत्तीसगढ़ कुपोषित है, किसान आत्महत्या कर रहे हैं शिक्षाकर्मियों के पद क्यों नहीं भरा जा रहा। भूपेश बघेल ने कहा जशपुर में पत्थरगढ़ी की स्थिति रमन सरकार की देन है। गांव वाले बिजली, मूलभूत सुविधा ही तो मांग रहे हैं क्यों नहीं दिया गया यह उनका अधिकार है। फारेस्ट एक्ट का उल्लंघन किया जा रहा है। कर्नाटक चुनाव पर भूपेश ने कहा कि मुख्यमंत्री के कदम पड़ते ही कर्नाटक में बीजेपी का बंटाधार हो गया।

यह भी देखें : पानी की पाइप में ताला, भूपेश ने मजाकिया लहजे में कहा कहीं विकास खो न जाए

Back to top button
close