छत्तीसगढ़स्लाइडर

तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आने से बाईक सवार की इलाज के दौरान मौत…

रायपुर: तेज रफ्तार हाईवा की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो जाने पर पुलिस ने हाईवा चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर धारा 304 ए के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार 06 मई को 7.50 बजे दिलबाग ढाबा के सामने सांकरा धरसींवा के पास तेज रफ्तार अज्ञात हाईवा की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार देवाशीष सिंह 27 वर्ष पिता परिमल निवासी रावांभाठा रायपुर को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया।

जिसके चलते वह गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो जाने पर पुलिस ने अज्ञात हाईवा चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

Back to top button
close